उत्तराखंड में आज बुधवार को करोना के 630 नए केस आये,663 मरीज स्वस्थ हुए,11 मरीजो की मृत्यु हुई।

उत्तराखंड प्रदेश में कोविड़ संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है । लगातार मिलते मरीज और संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । पिछले 29 दिनों में ही 26963 नए मरीज मिल चुके हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 52959 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं । इनमें से 43631 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं । फिलहाल 8367 कोविड़ ममरीज अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं । पिछले 24 घण्टे में ही 630 नए कोविड़ मरीज मिले हैं । पिछले 24 घण्टे में ही 663 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । पिछले 24 घण्टे में ही 11 कोविड़ संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 688 हो गयी है । आज कोविड़ लैब्स से 12947 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 11509 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब्स में 13839 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
आज सबसे अधिक 224 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी तरह उधम सिंह नगर से 82, हरिद्वार से 73, नैनीताल से 61, पौड़ी गढ़वाल से 43, उत्तरकाशी 32, चमोली 28, पिथौरागढ़ 27, टिहरी गढ़वाल 25, बागेश्वर से 19, चंपावत से 9 और रुद्रप्रयाग से 7 नए कोविड़ मरीज मिले हैं ।