ऋषिकेश नगर निगम के निर्माण कार्यो में गुणवक्ता की कमी पर समझौता नही किया जाएगा:- महापौर

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश- निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का पारा चड़ गया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को तलब कर जमकर फटकार लगाई।
रविवार को निगम महापौर
अनिता ममगांई ने देहरादून रोड पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चोक से दुर्गा मंदिर तक लगाई जा रही डबल आर्म्स लाइट एवं डिवाइडर का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को देख उन्होंने तुरंत मौके से ही फोन कर अधिकारियों को तलब किया। महापौर ने कहा कि निगम की कमान संभालने के बाद से उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी इसके बावजूद विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं । डिवाइडर के दोनों छोरों पर दरार एवं विधुत पोलोंं में हल्का मैटेरियल प्रयुक्त करने पर गुस्साई महापौर ने सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि इससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। पोल की वायर को सिस्टमैटिक ढंग से ना लगाये जाने का संज्ञान लेते हुए महापौर ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराया जाएगा उसके बाद ही ठेकेदार की पेमेंट की जाएगी। इस दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जेई तरुण लखेड़ा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद मनीष शर्मा, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर,गौरव केन्थुला, परीक्षित मेहरा, एकांत गोयल आदि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News