ऋषिकेश नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प ने रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प ने उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता के नेतृत्व में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया। रविवार को श्यामपुर हाट बाजार के निकट दाल मिल के पास मुख्य अतिथि संत ईश्वर दास के सानिध्य में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर स्वामी ने कहा कि पौध लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तब्य है। ताकि हम अपने लिए अच्छे भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम में मेयर अनीता ममगाई,आरती गौर,संजू ध्यानी, कुसुम जोशी,कमला नेगी,रामरतन रतूड़ी,रवि शर्मा,मिंटू चौहान, राजेश कबसूरी,पवन पांडे,हैप्पी सेमवाल,अनिकेत गुप्ता,शंभू पासवान,सुनीता बिष्ट,कांता ध्यानी आदि मौजूद थे।