ऋषिकेश में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल और प्रशासन ने करोना जांच शिविर का आयोजन किया।
ऋषिकेश l लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को देहरादून रोड़ स्थित पैट्रोल पंप के सामने आयोजित शिविर का उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने विधिवत शुभारंभ किया l इस मौके पर राजकीय चिकित्सालय के लैब टेक्निशियन भूपेंद्र ने शिविर में आए लोगों का कोरोना जांच किया गया।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल ने कहा कि नगर छेत्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है l उन्होंने कहा कि कई लोग पैसों के अभाव में कोरोना का टेस्ट करने से कतरा रहे हैं l ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया गया है।
शिविर में लगभग 60 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है इस अवसर पर अंकुर अग्रवाल प्रसांत जमदग्नि, धीरज मखीजा, मनोज कुमार, राहुल, धीरज आदि मौजूद थे।