ऋषिकेश मुनिकीरेती ढालवाला आंगनवाड़ी की महिलाओं ने हर घर पोषण मेले का आयोजन किया।
ऋषिकेश राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मुनिकीरेती ढालवाला आंगनवाड़ी की महिलाओं ने हर घर पोषण मेले का आयोजन किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में आयोजित पोषण मेले में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की भोजन सामग्री बनाई गई l महिलाओं ने इस भोजन को आंगनवाड़ी के बच्चों को खिलाया l उन्होंने कहा कि पोषण मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माताओं को बच्चो के पोषण के प्रति जागरूक करना है l इस अवसर पर सभासद विनोद सकलानी, बंदना थलवाल, सकुंतला बधानी, सीला भट्ट, रजनी, वीरा रावत, मंजू भट्ट, बबली गोदियाल, लक्ष्मी भट्ट, सरोज बाला, सुसमा नौटियाल, कविता पैन्यूली, रेखा भट्ट, प्रेमवती, शांति देवी, सरोजनी आदि मौजूद थे l