ऋषिकेश में संत शिरोमणि राम कृपालु दास को जन्मदिन पर साधु-संतो ने शुभकामनाए दी।


ऋषिकेश l मायाकुंड स्थित भरत मिलाप आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष संत शिरोमणि राम कृपालु दास के 81 वे जन्मदिन पर सभी संत महात्माओं ने उन्हें शुभकामना दी।
इस मौके पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि
ऋषिकेश एवं समस्त उत्तराखंड के लिए संत शिरोमणि राम कृपालु दास महाराज का आशीर्वाद संतो को ही नहीं पूरे विश्व के मानव मात्र को मिल रहा है।
मायाकुंड स्थित अपने आश्रम में ही निवास कर वह सभी भक्तों को वसुदेव कुटुंबकम का संदेश देते रहते हैं l इस अवसर पर अभिराम दास जगद्गुरु कृष्णचार्य, महामंडलेश्वर दयाराम दास, महंत सुरेश दास,स्वामी गोपाल बाबा,पुजारी बिंद्रावन दास,मोनी बाबा,पंडित रवि शास्त्री मंहत गोपालचार्य,दीपकबधानी,रमाकांत भारद्वाज,स्वतंत्रता चैतन्य,स्वामी शंकर तिलक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News