ऋषिकेश में कोचिंग सेन्टर के संचालकों ने सरकार से लगाई गुहार।
ऋषिकेश करोना महामारी के चलते प्रदेश में बीते 6 व 7 महीनों से कोचिंग सेंटर बंद पड़े हैं। ऐसे में कोचिंग सेंटरों के संचालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है l
बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते बीते सात महीनों से सभी कोचिंग सेंटर पूरी तरह से बंद पड़े हैं। कोचिंग सेंटरों के बंद होने से कोचिंग संचाल परेशान हैं। ऐसे में कोचिंग सेंटर के संचालकों को अब रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। कोचिंग संचालकों का कहना है कि सभी छेत्रो में लगभग लॉक डाउन में छूट दे दी गई है लेकिन कोचिंग सेंटरों को चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।