ऋषिकेश पुलिस ने मानवता की मिशाल पेस करते हुए गर्भवती महिला को तीन यूनिट खून दान दिया।
ऋषिकेश l सोमवार को आवास विकास निवासी अनुज कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी सुनिता के ऑपरेशन के लिए कोतवाली पुलिस से रक्त की व्यवस्था करने की गुहार लगायी l
इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह उच्चाधिकारी को इस की सूचना दी गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल गर्भवती महिला के लिए रक्त उपलब्ध कराने के आदेश दिए l
वरिष्ठ अधिकारीयों के आदेशों का पालन करते हुए कांस्टेबल मनोज बिष्ट ने स्वेच्छा से गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया।
इसके अलावा ऋषिकेश पुलिस ने ब्लड बैंक को पूर्व में किए गए रक्तदान से दो यूनिट ब्लड दिलवाया गया। इससे गर्भवती महिला सुनिता का सफल ऑपरेशन हुआ पुलिस द्वारा तत्काल रक्त की व्यवस्था किए जाने से गर्भवती महिला के परिजनों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है।