ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय के छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर।


ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्रा वास में रहकर अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है छात्रावास में सत्र 2020- 21 से प्रोफेसर एनपी महेश्वरी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जा रही है छात्रावास अधीक्षक डा. दयाधर दीक्षित ने बताया की छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 7500 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जो कि छात्रावास शुल्क के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि इससे मेधावी छात्रों को छात्रावास में रहकर अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा l छात्रवृत्ति वर्ष में एक बार दी जाएगी जो विसम और सम सेमेस्टर के अंकों के योग के आधार पर होगी डॉ. दीक्षित ने बताया की पूर्व में भी प्राचार्य रहते प्रोफेसर एनपी महेश्वरी ने छात्रावास के लिए कंबल बर्तन स्टैंड आदि अनेक सहयोग किया है।

इस अवसर पर पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर एनपी महेश्वरी ने बताया की कोविड-19 के संक्रमण के कारण छात्रों को अध्ययन के लिए आवास मिलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l ऐसे में पुरुष छात्रावास एक बेहतर विकल्प है पुरुष छात्रावास में रहकर अध्ययन करने से छात्र बस और गाड़ियों में सफर करने से बचेंगे तथा उनमें संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा साथ ही छात्रावास में अध्ययन अध्यापन का बेहतर माहौल होने के कारण उन्हें अध्ययन में भी सुविधा मिलेगी। प्राचार्या प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने छात्रवृत्ति के लिए पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर एनपी महेश्वरी का आभार वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News