ऋषिकेश- उत्तराखंड में आज कोरोना के 331 नये मरीज मिले, 1 मरीज की मौत हुई
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज 331 नए मामले आए हैं। जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देहरादून में 136, रुद्रप्रयाग में 34, नैनीताल में 53, हरिद्वार में 20, अल्मोड़ा में 6, चंपावत में 14, पोड़ी में 8, में 11, बागेश्वर में 2, पिथौरागढ़ में 4, चमोली में 7, उधम सिंह नगर में 38, उत्तरकाशी में 11 व्यक्तियों में संक्रमित पाया गया। प्रदेश में 1835 कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार जारी है। इस वर्ष अब तक 99423 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। विश्वास करो ना संक्रमित से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 299 हो गया है।
