ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने की क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ गोष्ठी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ कोतवाली ऋषिकेश में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने समस्या एवं सुझाव की जानकारी लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। सभी अपने अपने बैंक के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करेंगे। ग्राहकों के बैंक में अंदर आने पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सभी पर सतर्कता के साथ नजर रखेगा तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति होने पर अवगत कराएगा। सभी बैंकों को आदेशित किया गया कि अपने अपने एटीएम में 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था करेंगे यदि किसी एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड नहीं पाया जाता है तो 3 दिन में एटीएम बंद की कार्यवाही की जाएगी। सभी बैंक अधिकारी अपने अपने बैंक में एक व्यक्ति नियुक्त करेंगे जो कि किसी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस के द्वारा सूचना मांगे जाने पर अति शीघ्र सूचना प्रदान करेंगे सभी बैंकों के द्वारा कस्टमर के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी हो जाने पर बैंक डिस्प्यूट फॉर्म भरवाया जाएगा,
सभी बैंक अपने अपने बैंक के लिए पार्किंग की व्यवस्था करेंगे।
सभी बैंक अपने अपने बैंक में साइबर अपराध संबंधित जागरूकता बैनर लगाएंगे जिस पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अंकित होगा।
