ऋषिकेश- कोतवाली प्रभारी ने लिया कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का जायजा
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने लगातार भ्रमण कर कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही ऋषिकेश पुलिस, बम निरोधक दस्ता एवं अभिसूचना इकाई की संयुक्त टीम गठित कर ऋषिकेश क्षेत्र मे सघन चेकिंग अभियान भी मनाया जा रहा है।
14 जुलाई से भगवान शिव को समर्पित कावड़ यात्रा प्रचलित है। हर रोज लाखों की संख्या में शिव भक्तों का आगमन हो रहा है। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस सुरक्षित और सुचारू कांवड़ यात्रा के साथ-साथ सेवा भाव से भी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में जुटी हैं। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में नटराज चौक, आरटीओ ऑफिस एरिया, श्यामपुर क्षेत्र आईडीपीएल पार्किंग, बैराज ऋषिकेश आदि स्थानों पर लगातार भ्रमण सील रहकर कांवड़ियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। कांवड़ियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक यथासंभव प्रयास करते हुए कांवड़ियों को सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक के द्वारा ऋषिकेश पुलिस, बम निरोधक दस्ता एवं अभिसूचना इकाई की संयुक्त टीम गठित कर पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, एवं आईडीपीएल पार्किंग स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पहचान पत्र चेक कर पूछताछ करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया।
