ऋषिकेश- परिवहन व्यवसायियों के उत्पीड़न के विरोध मे हुआ वाहनों का संचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- सभी परिवहन व्यवसायियों की ओर से पुलिस द्वारा परिवहन व्यवसायियों के उत्पीड़न के विरोध में अपने वाहनों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
शुक्रवार को रामझूला विक्रम यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
9।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद टिहरी पुलिस द्वारा लगातार तिपहिया परिवहन व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे गुस्साए तिपहिया परिवहन व्यवसायियों ने अनिश्चितकाल के लिए अपने वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। बैठक में महामंत्री पंकज शर्मा, गोविंद पयाल, फेरू जगवानी, प्रवीण नौटियाल, त्रिलोक सिंह भंडारी, अरुण कुमार, वीरेंद्र सजवान, हरिमोहन, सुरेश जाटव, राजेंद्र लांबा, आशुतोष शर्मा, संजय शर्मा, मनीष कोहली, सोहन गोनियाल, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
