ऋषिकेश- एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को उपरोक्त कर्म में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इस क्रम में 27 जून की रात्रि को गस्त के दौराने एक अभियुक्त प्रखंड गॉड उर्फ अन्नू पुत्र मदन शर्मा निवासी कटघर निकट रेलवे स्टेशन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता मचान कैफे लक्ष्मण झूला रोड तपोवन टिहरी गढ़वाल को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है|
पुलिस टीम में कांस्टेबल लाखन सिंह, कांस्टेबल सलमान हैदर शामिल थे।
