ऋषिकेश- नयी शिक्षा नीति पर दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज आवास विकास में शिक्षा नीति पर दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. गौरव वाष्णेय (प्रो. गणित, पी.जी कॉलेज ऋषिकेश) एवम प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर गौरव वाष्णेय ने
नयी शिक्षा नीति 2020 में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के बीच के गैप को भरने की बात कही है। साथ ही बहुभाषिकता और मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए रणनीति बनाने की दिशा में उन्मुख है, यह शिक्षा नीति समृद्ध शैक्षणिक वातावरण के निर्माण की बात करती है। साथ ही विद्यार्थियों को पूरा सहयोग देने की रणनीति पर बल देती है।
प्रथम दिन पांच सत्र चले जिसमे प्रथम सत्र में प्रशिक्षित आचार्य प्रदीप रावत ने वही द्वितीय सत्र मे
प्रशिक्षित आचार्या सुहानी सेमवाल, तृतीय सत्र में प्रशिक्षित
आचार्य विपिन , चतुर्थ सत्र में प्रशिक्षित आचार्य सचिन राजपूत, पंचम सत्र में प्रशिक्षित आचार्य
शान्ति प्रकाश पाण्डेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पीपीटी के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,21 सेंचुरी स्कील, लाइफ स्किल एजुकेशन, जॉयफुल लर्निंग विषयो के माध्यम से अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडे ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जो दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पर सभी विद्या मंदिर पुष्पा बड़ेरा ढालवाला,बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर भानियावाला व सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश के सभी आचार्यों का विद्यालय परिवार हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता है। हम आशा करते है, आप सभी यहाँ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझकर छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायता करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रामगोपाल रतूड़ी, नरेंद्र खुराना, रीना गुप्ता,नंद किशोर भट्ट एवम सभी विद्यालयों के लगभग 75 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News