ऋषिकेश- चार धाम यात्रा सीजन में यातायात के कुशल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-आगामी चार धाम यात्रा सीजन को सकुशल संपन्न कराने, सीजन में आम जनमानस की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा शहर के अंदर मुख्यतः चौक-चौराहों, सड़कों, बोटल नेक्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात संचालन में आने वाली समस्याओं का आकलन करते हुए यातायात के संचालन हेतु सुदृढ़ प्लान तैयार कर शहर के मुख्यतः सड़कों, चौक-चौराहों एवं अन्य स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रतिदिन यातायात ड्यूटी चार्ट तैयार करने स्थान अनुसार ड्यूटी लगाने तथा सब्जी मंडी से गुरुद्वारा लक्ष्मण झूला रोड तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

%d bloggers like this:
Breaking News