ऋषिकेश- नीर गड्डू के पास खाई में गिर कर युवक की मौत,पुलिस जांच शुरू

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- नीर गड्डू तपोवन के क्यारी गांव में ग्रेट गंगा वैली होटल के पास गहरी खाई में गिर कर एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण द्वारा बुधवार की सुबह आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी गई कि ग्रेट गंगा वैली होटल के निकट गहरी खाई में एक युवक पड़ा है। जिसकी सूचना पर आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे युवक को निकाला और उसे राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त अनूप 32 वर्ष पुत्र अज्ञात नवीन गल्ला मंडी के सामने लखनऊ के रूप में हुई है। बताया गया कि सूचना देने वालै व्यक्ति ने मृतक को उस समय देखा जब वह सुबह शौच के लिए गया था। अस्पताल प्रशासन ने मृतक को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

%d bloggers like this:
Breaking News