ऋषिकेश-एमआईटी ढालवाला में ग्रामीण उद्यमिता निवेशक जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- एमआइटी ढालवाला में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान ढलवाला ऋषिकेश और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने ग्रामीण उद्यमिता पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।
बुधवार को विद्यालय में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन प्रो. ज्योति जुयाल, प्रो. कौशल्या डंगवाल और डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। प्रो. ज्योति जुयाल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने की वकालत की। मुख्य वक्ता डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपनी संचित अधिशेष पूंजी को ग्रामीण स्तर पर विभिन्न तरीकों से निवेश करके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कहा। मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को सरल भाषा में बताते हुए डॉ.अग्रवाल ने छात्रों से गांव-गांव में नए उद्यम करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीण उद्यमिता के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यशाला में 150 से अधिक विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News