ऋषिकेश- होली के त्यौहार में मिलावट के जहर को रोकने के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शहर की प्रमुख मिठाइयों की दुकानों के भरे सैंपल
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने होली पर्व को देखते हुए तीर्थनगरी की मिष्ठान की दुकानों में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान नगर की अलग-अलग दुकानों से पांच मिठाईयों के सैंपल भरे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ऋषिकेश के क्षेत्र रोड, हरिद्वार रोड और तिलक मार्ग स्थित मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने राजस्थानी स्वीट शॉप से बर्फी और गुजिया, कृष्णा मिष्ठान भंडार से मूंग बर्फी, क्षेत्र रोड में उत्तम स्वीट शॉप से काजू बर्फी ओर सिंधी स्वीट शॉप से भी बर्फी का नमूना लिया गया है। यह सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए नोएडा भेजे जा रहे है।
