ऋषिकेश- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का पुतला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई द्वारा तमिल नाडु की स्टालिन सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस मौके पर
विभाग संयोजक प्राची सेमवाल ने कहा कि जिस प्रकार से तमिल नाडु में ईसाई मिशनरियों के स्कूल में धर्मांतरण के लिए 17 वर्षीय लावण्या को प्रताड़ित किया गया और उस कारण से उसने आत्महत्या कर ली। नगर विस्तारिका आस्था वत्स ने कहा कि तमिल नाडु की स्टालिन सरकार का ऐसा दोगलापन है कि एक तरफ जिस महिला को इस केस में अरेस्ट किया गया था, उसकी बेल पर कैबिनेट मंत्री ने स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ़ लावण्या के लिए न्याय के लिए लड़ रहे विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सहित अन्य कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी की गई। तमिलनाडु सरकार न्याय विरोधी सरकार है। शुरू से ही लावण्या को न्याय न मिले उसके लिए प्रयास कर रही है। लावण्या ने परिवार से तनाव मिलने के कारण आत्महत्या की और CBI जांच रुकवाने की मांग करना यह सब इसका प्रमाण देती है। पुतला दहन करने वालो में शुभम शर्मा जिला संयोजक, विनोद चौहान खेल प्रमुख, शिवानी जिला सह संयोजक, अनिरुध शर्मा नगर मंत्री, अनुज पाल, अजय, राजू, रोहित सोनी, विवेक शर्मा, दीपक, सुनील वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News