ऋषिकेश- भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के कई क्षेत्रो किया जनसंपर्क

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने मीरा नगर, तहसील परिसर, भैरव कॉलोनी, कुमार वाडा आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर जनता से वोट मांगे। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जिन भी क्षेत्रों में जा रहा हूं वही विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में मोटर मार्गो का जाल बिछा है । जबकि विद्युत व्यवस्था के अंतर्गत बंचिंग केवल नए ट्रांसफार्मर का निर्माण हजारों नए पोलों को लगाने का किया गया है। ऋषिकेश का विकास विगत 5 वर्षों में अभूतपूर्व हुआ है जिससे जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं। तहसील परिसर में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने स्थानीय लोगों एवं वकीलों के चेंबर में जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हर समय हर समुदाय व वर्ग के साथ खड़े रहे हैं। तहसील परिसर में हुए जनसंपर्क के दौरानअधिवक्ता अमित वत्स, अधिवक्ता नेहा नेगी, अधिवक्ता राकेश पारछा, संजय शास्त्री, रविन्द्र राणा, विजेंद्र मोघा, हैप्पी सेमवाल , अविनाश अग्रवाल, बृजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थेl जबकि मीरा नगर में वीर भद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री सुंदरी कंडवाल, पार्षद अनीता प्रदान, युवराज आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News