ऋषिकेश- तहसील में सातवें दिन भाजपा, उजपा, सपा, आप, अकाली दल सहित छः प्रत्याशियो ने किये नामांकन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा, उजपा, अकाली दल, आपं प्रत्याशीयों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जब की छह नामांकन पत्र बिक्री की गई जिसके बाद कुल संख्या 34 हुई। गुरुवार को तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने आए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे के समक्ष अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया जिनके प्रस्ताव के रूप में संजय शास्त्री बने। वहीं उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनैय, आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजे नेगी, न्याय धर्म सभा के संजय श्रीवास्तव सहित पांच उम्मीदवार के रूप में उषा रावत, अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौर भी जमा किया है। 06 नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ अभी तक कुल 34 नामांकन पत्र बिक चुके है । मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से सूरवीर सिंह सजवान ने 3 सैट समाजवादी पार्टी के कदम सिंह वालिया ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद अग्रवाल, बबनी देवी ने भी नामांकन पत्र खरीदा।