ऋषिकेश-उत्तराखंड में आज कोरोना के 2439 नये मरीज मिले,3999 मरीज स्वस्थ हुए 13 मरीजो की मौत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थोड़ा थमी ज़रूर है, लेकिन खतरा बरक़रार है। स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 2439 नए पॉजिटिव मिले जबकि कोरोना 13 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस 31221 हो गए हैं। राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 10.28 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 50.68 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में कोरोना के 621 केस आए हैं।
यूएसनगर में 311, नैनीताल में 250, अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, चमोली में 196, चंपावत में 33, हरिद्वार में 305, पौड़ी में 209, पिथौरागढ़ में 23, रूद्रप्रयाग में 87, टिहरी में 63,
त्तरकाशी में 94 नए मामले सामने आए।
आज देहरादून में 13 मरीजों की मौत हुई। राहत की खबर यह है कि कोरोना के 3999 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News