ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 3005 नये मरीज मिले, 977 मरीज स्वस्थ हुए, 2 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुके हैं। प्रदेश में प्रतिदिन तीन हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज 3005 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में दो लोगों की जान गई है। इनमे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में एक और देहरादून गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई।
वहीं 977 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 9,936 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।
आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1224 नए मामले सामने आए हैं। वही हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी गढ़वाल में 106, उधम सिंह नगर में 399, अल्मोड़ा में 103, उत्तरकाशी में 40, चंपावत में 35, चमोली में 71, पिथौरागढ़ 44, टिहरी में 47 बागेश्वर में 59 और रुद्रप्रयाग में 20 मामले सामने आये हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News