ऋषिकेश- पंजाबी महासभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना के चलते इस बार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए।
बुधवार को तिलक मार्ग में लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया लोगों ने एक दूसरे को मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद देकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी सुभाष कोहली ने कहा कि लोहड़ी आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है। लोहड़ी आपसी समन्वय, प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने वाला पर्व है।
इसलिए सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। महामंत्री प्रदीप कोहली ने कहा कि इस प्रकार के त्योहार आपसी भाईचारे की भावना के प्रतीक हैं। इन कार्यक्रमों में हमें देश की प्रगति के लिए कार्य करने का प्रण लेने की आवश्यकता है। पंजाबी संस्कृति सबको साथ लेकर चलने वाली है। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोहड़ी पर्व सूक्ष्म रूप से मनाया गया है। इससे पूर्व तिलक मार्ग पर आयोजित लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ अग्नि प्रज्वलित कर किया गया।
लोहड़ी मिलन के कार्यक्रम में पंजाबी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। लोगों ने उत्तराखंड की समृद्धि की कामना के साथ जलती अग्नि के चारों ओर घेरे बनाकर नृत्य किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रतीक कालिया, हरीश धींगड़ा, नवल किशोर कपूर, मदन मोहन शर्मा, हरिचरण सिंह, हरीश आनंद योगेश पाहवा, गगन दीप सिंह बेदी, ज्योति शर्मा, अनिल किंगर, विवेक तिवारी, कपिल शर्मा, राजेश मनचन्दा, प्रिंस मनचन्दा, सूरज गुलहाटी, आलोक चावला, अजय कालड़ा, योगेश चुन्नू, राजीव कालड़ा, अमृत लाल कालड़ा आदि मोजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News