ऋषिकेश- लक्ष्मणझूला पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराधों की रोकथाम, असामाजिक एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला वीरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा 11 जनवरी को भूतनाथ मन्दिर के पास से अभियुक्त ललित मोहन को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता ललित मोहन पुत्र राजपाल सिंह, निवासी ग्राम हल्दौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुआ है।
पुलिस टीम में आरक्षी मुकेश कनियाल, आरक्षी अनुराग पाल शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News