ऋषिकेश- उत्तराखंड में आज कोरोना के 2915 नए मरीज मिले,1335 मरीज स्वस्थ हुए, 3 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 2915 कोरोना के नए पॉजीटिव केस मिले हैं । इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस 8018 हो चुके हैं। आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि आज 1335 मरीज रिकवर हुए। इसी के साथ राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी रेट 11.29 फीसदी हो गई है।
जिलों की बात करें तो हॉट स्पॉट बने देहरादून जिले में 1361 नए मामले मिले हैं जबकि नैनीताल में 424, हरिद्वार 374, यूएसनगर 217, चंपावत में 119, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 63, और उत्तरकाशी में एक कोरोना पॉजीटिव मिला है।

%d bloggers like this:
Breaking News