ऋषिकेश- तीर्थ नगरी के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में मिले 84 पर्यटक कोरोना संक्रमिक

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – यमकेश्वर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 80 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें दिल्ली, हरियाणा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गुजरात आदि जगहों के पर्यटक शामिल हैं।
मंगलवार को मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आने वाले 84 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने से प्रशासन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। नए साल पर 34 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल प्रशासन ने सबक नहीं लिया। अब इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को संक्रमण की वृद्धि के रूप में भुगतना पड़ रहा है। योगनगरी के लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब आदि प्रांतों से सैंकड़ों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं। यहां सैलानी राफ्टिंग के साथ ही कैंपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक सैलानी आसपास के मुख्य बाजार, होटल, कैफे आदि स्थानों पर घूम रहे हैं। पर्यटकों दिनभर घूमने से कई स्थानीय लोग इनके संपर्क में आ रहे हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News