ऋषिकेश- तनाव नहीं, संवाद से सशक्त होगी उत्तराखंड पुलिस

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड में महिला आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल की पहल ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसका उद्देश्य पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना है. तीन चरणों में चलने वाले इस कार्यक्रम में कार्यशालाएं, काउंसलिंग और संवाद ऐप के माध्यम से मदद दी जाएगी. यह उत्तराखंड पुलिस के लिए डिजिटल हेल्थ सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करेगा।
उत्तराखंड पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. महिला आईपीएस और कुमायूं रेंज की आईजी रिद्धिम अग्रवाल द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना और तनाव से निपटने के लिए संवाद को मुख्य हथियार बनाना है। दरअसल, ‘मिशन संवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ नैनीताल में किया गया. इसमें डीजीपी दीपम सेठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. इस योजना को सफल बनाने के लिए ‘School of Life’ नामक एनजीओ की विशेषज्ञ टीम को शामिल किया गया है, जो मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, काउंसलिंग और जीवनशैली में सुधार के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रही है।