ऋषिकेश- मुख्यमंत्री ने कार्बेट नेशनल पार्क में लिया जंगल सफारी का आनंद

त्रिवेणी न्यूज 24
नैनीताल _ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर, नैनीताल स्थित कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्हें वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक देखने को मिली, जो जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अनूठा अनुभव रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्तराखण्ड में जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिल रही है। अब देश-विदेश से पर्यटक यहां आ रहे हैं, जिससे पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिला है और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
इस मौके पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पेड़ लगाए गए।

%d bloggers like this:
Breaking News