ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 2127 के नये मरीज मिले, 416 मरीज स्वस्थ हुए 1 मरीज की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटो में 2127 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत गई है। वहीं 416 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। नए केस के बाद उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 6603 हो गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.71 प्रतिशत है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 94.09 प्रतिशत है। कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में मंगलवार को अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 04 , चमोली में 25 , चम्पावत में 26 , देहरादून में 991 , हरिद्वार में 259 , नैनीताल में 451 , पौड़ी गढ़वाल 48 , पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13 ,टिहरी गढ़वाल में 35 , ऊधमसिंह नगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मरीज मिले है।

%d bloggers like this:
Breaking News