ऋषिकेश- मात्र 44 दिनो में साढे 8 हजार यात्रियों ने किए मदमहेश्वर धाम के दर्शन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऊखीमठ _ द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम का ट्रैक देश-विदेश के यात्री एवं पर्यटकों को खूब भा रहा है। पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि मात्र 44 दिनो में साढे 8 हजार यात्री मदमहेश्वर धाम के दर्शन कर चुके है। यात्रियों की संख्या में अच्छा इजाफा होने से जहां पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा मिल रहा है, वही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पर भी मुहैया हो रहे है। गत 21 मई को द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के छह माह के लिए खोले गए थे। तब से लगातार मदमहेश्वर धाम के दर्शनों को देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे है। यात्रा के मात्र 44 दिनो में 8411 यात्रियो ने मदमहेश्वर धाम मे पूजा- अर्चना व जलाभिषेक आशीर्वाद लिया।