ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच का अनिश्चितकालीन धरना 22 दिन भी जारी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच का पानी, बिजली के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि एवं नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर के दरों में संशोधन ना करके बोर्ड बैठक में छूट देने संबंधी झूठा प्रस्ताव पास करने के विरोध मै चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 22 वें दिवस भी लगातार जारी है। विभिन्न क्षेत्रों व संगठनों से समर्थन के क्रम में आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा मंच को अपना समर्थन दिया गया। वरिष्ठ आंदोलनकारी विक्रम भंडारी व आशुतोष डंगवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। हम किसी को भी अपने संसाधनों पर डाका नहीं डालने देंगे। बिजली, पानी के मूल्य में वृद्धि व नगर निगम संपत्ति कर की दर संशोधित होने तक आंदोलन को हमारा समर्थन जारी रहेगा। वरिष्ठ आंदोलनकारी रेनू नेगी ने बताया कि नगर निगम द्वारा भवन कर की दरें बढ़ाए जाने से पानी के बिलों में भी वृद्धि हो रही है। जिससे निगम क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को करो व शुल्को का अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है। उन शुल्को की भरपाई अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा के पैसे काट कर कर रहे हैं, जिसका हम सभी विरोध करते है। धरने पर बैठने वालों में आशुतोष शर्मा, लेखराज भंडारी, रामकृपाल गौतम, हरीश आनंद, रामचंद गुप्ता, आदेश कुमार शर्मा, प्रेमलाल कंडवाल, कीमत गुप्ता, संदीप हटवाल, राजेंद्र प्रसाद कोठारी, आकाश सिंह, विनोद पाल, सुनील राजभर, उमेद सिंह नेगी, साहब सिंह राणा, महेंद्र सिंह बिष्ट, मोहन उनियाल, राजकुमार आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News