ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच हाउस टैक्स में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ 9 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ करेगा
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच ने आगामी 9 दिसंबर से नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि उत्तराखंडवासियों को सरकार भारी भरकम टेक्स में राहत देने की मांग को लेकर दून तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी बिजली व हाउस टैक्स में सरकार शीध्र राहत देने की घोषणा करे। इसके अलावा भवन कर की दरों में कमी की जाए, पानी के बिलों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि वापस हो, घरेलू बिजली बिल हर माह के हिसाब से वितरित हो साथ ही बिजली की दरों में कटौती की जाए। इसी मांग को लेकर 9 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रतिदिन समस्या के समाधान निकलने तक धरना दून तिराहे पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
