ऋषिकेश-उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नैनीताल हल्द्वानी की गोला नदी पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त
त्रिवेणी न्यूज़ 24
नैनीताल- हल्द्वानी को चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर से जोङने वाला गौला पुल का बङा हिस्सा टूट गया है। इसके बाद प्रशासन ने इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध कर दिया है।
हल्द्वानी नगर को गौलापार से जोङने वाला पुल बनभूलपुरा के पास बना है। तेज बारिश के कारण पु का बङा हिस्सा नदी में समा गया। इसकी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह अफसरों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध कर दिया गया है। अब गौलापार, सितारगंज खटीमा जाने वाले वाहन काठगोदाम होकर जांएगे।
