ऋषिकेश- उत्तराखंड मे विगत 2 दिनो से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, चारधाम यात्रियों की बड़ी मुसीबत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीते दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं जगह-जगह भूस्खलन से चारधाम यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है। बीते रविवार और सोमवार को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों सहित पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर मूसलाधार बारिश हुई। 2 दिनों की इस बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने से चार धाम जाने वाले यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वैसे शासन प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई थी। प्रशासन की ओर से इन 2 दिनों में चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अपने सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए थे। 2 दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर हुए नुकसान की सूचना अभी प्राप्त हुई। मंगलवार को मौसम ने करवट बदली कहीं धूप निकली तो कई जगह पर बारिश होने की भी सूचना मिली है।

%d bloggers like this:
Breaking News