ऋषिकेश- रायवाला के हरिपुर कला क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से 35 लोगों की तबीयत खराब

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – रायवाला के हरिपुर कला क्षेत्र में नवरात्रि पर उपवास रखने के दौरान कुट्टू की रोटी खाने के बाद लगभग 35 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत पर उन लोगों को चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया। सूचना पर खाद्य निरीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हरिपुर कला स्थित भागीरथी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील ने बताया कि गुरुवार की रात नवरात्र के उपवास रखने के बाद लोगों द्वारा अपने घरों पर कुट्टू के पकोड़े व रोटी खाई थी जिसे खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई सभी लोगों ने अपने निकटवर्ती दुकानदार से कुट्टू का आटा खरीदा था। तबीयत बिगड़ने पर ऋषिकेश व आसपास के निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया है। सूचना पर राजकीय चिकित्सालय से डॉ. संतोष पंत के नेतृत्व में एक टीम को भेजा गया है जोकि हरिपुर कला मैं स्थित हॉस्पिटल के डॉक्टरों का सहयोग कर रही है।

%d bloggers like this:
Breaking News