ऋषिकेश- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों व उनके परिजनों को मिलेगी आजीवन पेंशन – पुष्कर सिंह धामी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को जीवन भर पेंशन देने की घोषणा की है। शासन की ओर से इसका आदेश रिद्धिम अग्रवाल अपर सचिव ने जारी कर दिया है। बता दें कि पिछले काफी समय से राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को पेंशन देने की मांग सरकार से की जा रही थी। अब जाकर धामी सरकार ने उनकी मांगों पर मुहर लगा दी है। अब राज्य आंदोलनकारी व उनके परिजनों को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का राज्य आंदोलनकारियों ने हर्ष जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

%d bloggers like this:
Breaking News