ऋषिकेश:- हल्द्वानी मे भाजपा नेता के बाद कांग्रेस नेता के घर विस्फोट होने से लोगो मे दहशत

त्रिवेणी न्यूज 24
हल्द्वानी – हल्द्वानी में बीते दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास में हुए रहस्यमई धमाके के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री बालम सिंह बिष्ट के हल्दूचौड़ स्थित आवास में दो तेज धमाकों से दहशत फैल गयी। दूसरी मंजिल के गुंबद में जोरदार धमाका हुआ जिससे घर के खिड़की और दरवाजों के शीशे टूट गए साथ ही दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि इससे किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक की टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम को बुलाकर भी जांच की गयी। धमाके से जहां खिड़की के अलावा दीवारों को नुकसान पहुंचा है तो वही घर के लोग दहशत में है। हालांकि अभी तक धमाका कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। लेकिन परिजनों के मुताबिक जिस समय धमाका हुआ उस समय मौसम साफ था और बारिश भी नहीं हो रही थी। छत के अगले हिस्सों में तीन धमाके हुए जिसके बाद सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया आकाशीय बिजली से भी ये धमाके हो सकते है। फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरी जांच में जुटा है। परिजनों के मुताबिक बरसात हो रही थी इस दौरान जोर रोशनी के साथ धमाके से घर के सभी खिड़की दरवाजे और मकान में दरार आ गई हैं और विद्युत उपकरण फूंक गए है जबकि मकान में कई जगह दरार आ गई है।