ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह का हुआ भव्य स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईटीपीएल में नए प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह का विद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में 31 मार्च 2020 से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था। आहरण वितरण अधिकारी न होने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन डोईवाला विकासखंड मुख्यालय से निकल रहा था। 16 सितंबर 2021 को उत्तराखंड शासन द्वारा नियुक्त किए गए स्थाई प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने पदभार ग्रहण किया। उनके पदभार ग्रहण करते ही छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई आज विद्यालय परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संयुक्त प्रदेश उत्तर प्रदेश में रहते हुए जो गरिमा इस इंटर कॉलेज की थी उसे पुनर्स्थापित करने की रहेगी। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र विद्यालय प्रबंधन समिति और अध्यापक अभिभावक संघ का संयुक्त अधिवेशन बुलाकर वह अपने मंतव्य से सभी अभिभावकों को भी अवगत कराएंगे और उनसे सहयोग की भी अपील करेंगे।
प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र एवं विद्यालय हित में उन्हें ऋषिकेश एवं आसपास के समाजसेवी उद्योगपति राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग की भी यदि आवश्यकता पड़ी तो उसे लेने में भी उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई।

%d bloggers like this:
Breaking News