ऋषिकेश- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण, नगदी एवं मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन शातिर चोर किये गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता जॉनी पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी 532 भैरव मंदिर लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर अलमारी से 02 मंगलसूत्र, 03 अंगूठी, 02 जोड़ी बाली, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवे, 02 जोड़ी कंडोली, नगदी व 01 विवो का मोबाइल फोन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम को चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से 03 (तीन) अभियुक्तों को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त का नाम और पता अमर सिंह उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह हाल निवासी- गली नंबर 34, शीशम झाड़ी मुनिकीरेती, मूल निवासी- ग्राम पांगर खाल थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल। राजा उर्फ चोटी पुत्र गणेश साहनी निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश। रजत कुमार उर्फ फलहारी पुत्र विनोद राव हाल निवासी- गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर थाना कोतवाली ऋषिकेश के रूप में हुआ है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम में महेश जोशी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,मनमोहन सिंह नेगी,वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,उप निरीक्षक उत्तम सिंह रमोला चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट,उपनिरीक्षक दीवान सिंह रमोला,कांस्टेबल तेज सिंह,कांस्टेबल राधेश्याम,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी,कांस्टेबल सचिन सैनी शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News