ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के एनएसएस(NSS) के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश इकाई राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र पलाश सामाजिक संस्था दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा अविरल प्रोजेक्ट के माध्यम से आईएसबीटी रोड चंद्रभागा नदी मैं गिरने वाली गंदगी को लेकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 6 कुंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्र किया गया और उसको ऋषिकेश नगर निगम के सफाई मित्रों को सुपुर्द किया।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह , मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 25 स्वयंसेवी, दिल्ली विश्वविद्यालय से आए पलाश संस्था के 20 वॉलिंटियर्स तथा अविरल प्रोजेक्ट के हरिद्वार ऋषिकेश के वॉलिंटियर्स इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
स्वयंसेवियों ने चंद्रभागा नदी पर गिरने वाले कूड़े को एकत्र किया और ऋषिकेश नगर निगम के सफाई मित्रों को वह कूड़ा सुपुर्द किया । लगभग 600 किलो कूड़ा एकत्र कर बड़े बड़े बैग में नगर निगम की गाड़ियों में ले जाकर डंपिंग स्टेशन तक पहुंचाया ।
इसका निरीक्षण नगर निगम के इस्पेक्टर संतोष गुसाईं तथा सुपरवाइजर सुभाष द्वारा किया गया। इस मौके पर अविरल प्रोजेक्ट के राहुल ने कहा कि सभी स्थानीय निवासियों को चाहिए कि अपना कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र करें और उसको खुले में ना फेंके क्योंकि खुले में फेंकने से प्लास्टिक के पार्टिकल्स मानव के शरीर में प्रवेश कर रहे हैं जो कि आगे चलकर भयंकर कैंसर जैसी महामारी का रूप ले रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। यह सफल होगी जब हम स्वच्छता का विशेष ध्यान देंगे। कार्यक्रम संयोजक मनोज गुप्ता ने कहा कि गार्ड, गधेरे, नदी नाले गंगा को स्पर्श कर अपना अस्तित्व समाप्त कर देते हैं वह सब हमारी स्पर्श गंगा कहलाती हैं यदि हम उनको को साफ और स्वच्छ कर देंगे तो हमारी गंगा स्वत ही साफ , स्वच्छ , अविरल और निर्मल हो जाएगी। इस अवसर पर पलाश स्टूडेंट रन इंटर्नशिप दिल्ली यूनिवर्सिटी मोहित रोहिल्ला, सहेज, तनुश्री, राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, संतोष मिश्रा इकाई प्रमुख, वैशाली विश्वास, संजना ,मेघना, प्रियांशु त्यागी, डॉ0 रचना स्वयंसेवी, अविरल प्रोजेक्ट के राहुल मृदुल नताशा सहित 60 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

%d bloggers like this:
Breaking News