ऋषिकेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश मे जन आशीर्वाद रैली मे शामिल हुए
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत श्यामपुर हाट बाजार से ऋषिकेश व्यापार सभा तक जन आशीर्वाद रैली का शुभारंभ किया। रैली में सैकड़ों दुपहिया वाहन सवार भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

शनिवार को हाट बाजार से व्यापार सभा ऋषिकेश तक आयोजित जन आशीर्वाद रैली का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं की जिसमें क्षेत्र के लिए 20 करोड़ रुपए की सड़कों के साथ ही ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग, गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाने, कैंपा के तहत सड़कों के निर्माण सहित कई घोषणाएं की जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालियों व भाजपा जिंदाबाद के नारों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगार 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है जो कि तीन-चार माह में पूरा हो जाएगा।

वहीं जो भी युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करेगा उन्हें आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरना काल को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद उत्तराखंड को देश की पहली ऐसी एतिहासिक राजधानी बनाना है जहां विकास की गंगा बह रही हो। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के एजेंडे पर कार्य कर रही है। 60 दिन में उनकी सरकार ने 150 फैसले लिए हैं जिन्हें शीघ्र ही धरातल पर उतारेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर, आईपीएल सिटी गेट, कोयल घाटी, घाट चौराहा, दून तिराहा सहित विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह जन आशीर्वाद रैली में शामिल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मेयर अनीता ममगांई, सहित अन्य नेताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जन आशीर्वाद रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला प्रभारी मयंक गुप्ता, प्रदेश महामंत्री कुलदीप, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, जिला पंचायत सदस्य दिव्य बेलवाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, राजवीर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, ज्योति सजवान, इंद्रकुमार गोदवानी,हरीश तिवाडी, संदीप गुप्ता,सतीश पाल शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, राकेश पारछा,नरेन्द्र रतूड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
