ऋषिकेश- पूर्व छात्र नेता स्वर्गीय संजीव शर्मा की स्मृति में किया पौधारोपण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता स्वर्गीय संजीव शर्मा की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर फलदार व छायादार पौधे रोपे गए।
शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ के नगर पर्यावरण प्रमुख गिरीश प्रसाद सकलानी की उपस्थिति में जल संस्थान स्थित जलकल कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जलकल अभियंता अनिल नेगी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष विनीत शर्मा सुभाष शर्मा अनिल कुमार सीमा नेगी आदि कर्मचारियों ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर गिरीश प्रसाद सकलानी ने कहा कि पूर्व छात्र नेता स्वर्गीय संजीव कुमार शर्मा की स्मृति में आज पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिससे उनकी स्मृति बनी रहे। इसके साथ ही वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पौधारोपण के जाने की नितांत आवश्यकता है। हम को सभी शुभ कार्यों के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

%d bloggers like this:
Breaking News