ऋषिकेश- स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज मुनि की रेती में ऑनलाइन पोषण सप्ताह का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुनिकीरेती स्थित स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शुक्रवार को महाविद्यालय में आयोजित पोषण सप्ताह का प्राचार्य डॉ. चारू ठाकुर द्वारा शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएससी होम साइंस और बीएससी एफटी के छात्र-छात्राओं द्वारा चार्ट व पोस्टर के माध्यम से पोषण के महत्व को समझाया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान होम साइंस की छात्रा सरोज ने हासिल किया दूसरे स्थान पर बीएससी एफटी की छात्रा निशा राजपूत रही। वही निशा राजपूत व प्रगति बलूनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में होम साइंस विभाग की सहायक अध्यापिका सीमा रितुडी, सुनैना व बीएससी एफटी विभाग की सहायक अध्यापिका मधु भंडारी शामिल थी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक रतन कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रभुनाथ कुमार, गोकुल सिंह, भावना भट्ट, डॉ. कविता, डॉ. भूपेंद्र चंद्र, ज्योति, आरती, अंजलि, पूजा, संजय नेगी, पवन चौबे आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News