ऋषिकेश- देव भूमि जन संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से की सोंग नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने की मांग
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- देव भूमि जन संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से सत्यनारायण मंदिर से गौरी माफी मां आनंदमई स्कूल तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण व सोंग नदी में बाढ़ सुरक्षा का कार्य करने की मांग की है।
शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष संजय पोखरियाल के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने अवगत कराया कि गोरी माफी सत्यनारायण संपर्क मार्ग वर्ष 1999 में स्वीकृत हो गया था। इसमें विभाग द्वारा 700 मीटर सड़क पर रोड़ी बिछाने का भी काम किया गया लेकिन पार्क प्रशासन के अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण सड़क नहीं बन पाई। इससे ग्रामीणों व स्कूल जाने वाले छात्रों को सड़क पर कीचड़ और गड्ढे होने के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कैंपा योजना में कई बार सड़क का आकलन कर शासन में लंबित पड़ा है जिस पर अभी तक धन स्वीकृत नहीं हो पाया है। जबकि गौरी माफी ग्राम सभा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसके अलावा सोंग नदी के द्वारा वर्षा काल में जगह-जगह भू कटाव हो रहा है, सॉन्ग नदी का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। लेकिन अभी तक प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा कोई राहत उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सोंग नदी में हो रहे भू कटाव को रोकने के प्रबंध किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सोहनलाल उनियाल उप प्रधान रेखा पोखरियाल जगदीश नेगी, भगवान सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह, सुनील चौहान, देव सिंह, वीर सिंह, चतर सिंह, त्रेपन सिंह, शेर सिंह, संजय राणा आदि शामिल थे।
