ऋषिकेश- नगर पालिका मुनिकीरेती ने अमृत महोत्सव पखवाड़े के तहत चलाया पौधारोपण एवं सफाई अभियान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा नमामि गंगे के तहत शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के दिशा निर्देश के अनुपालन में इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क व सुमन पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही आस्था पथ पर जानकी सेतु से खारास्रोत पुल तक विशेष गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने पेड़ों के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ है कि वह कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है।पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं, जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। पेड़ पर्यावरण को शांत रखते हैं, गर्मी के असर को कम करने में मदद करते हैं। उनसे प्राप्त ठंडक का असर ऐसा है कि यह आसपास के स्थानों में 50 प्रतिशत तक एयर कंडीशनर की आवश्यकता को कम कर सकता है। पक्षी पेड़ों पर घोंसलों का निर्माण करते हैं जिससे उन्हें आश्रय मिलता है। जानवरों की प्रजातियों के लिए भी पेड़ आश्रय देते हैं। पेड़ों पर फल लगते हैं जो पक्षियों, जानवरों और मनुष्यों के लिए भोजन हैं। गाय, बकरियां और अन्य शाकाहारी जानवर भी वृक्षों के पत्ते खाते हैं। वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हानिकारक गैसों को न केवल अवशोषित करते हैं बल्कि जल प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें। ताकि आने वाली पीढ़ी को देख हम स्वच्छ वातावरण दे सके और हमें हमारी पीढ़ी याद रखें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट , सफाई निरीक्षण भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज,मायाराम एवम पर्यावरण मित्र शामिल रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News