ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 37 नये मरीज मिले, 42 मरीज स्वस्थ हुए

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में बुधवार को 25480 लोगों की कोरोना जांच हुई है पिछले नमूने मिलाकर 25098 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव और 37 की पॉजिटिव आई। जबकि 42 स्वस्थ हुए है किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके साथ राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या कुछ घटकर 576 रह गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज चमोली जिले में सर्वाधिक 13, देहरादून में 6, यूएस नगर व उत्तरकाशी में 4-4, हरिद्वार में 3, नैनीताल व पिथौरागढ़ में 2-2, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पौड़ी में 1-1 तथा चंपावत, रुद्रप्रयाग व टिहरी में शून्य मामले आए हैं। इसके साथ मृतकों की संख्या 7366 पर स्थिर है।

%d bloggers like this:
Breaking News