ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानो से दो शराब तस्करो को शराब सहित गिरफ्तार किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मिशन मर्यादा के तहत तीर्थ नगरी ऋषिकेश में 2 अलग- अलग जगहों से चेकिंग के दौरान 50 पव्वे देशी व 73 पव्वे अंग्रेजी की शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है।
कोतवाली पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे
अभियान के अनुपालन में चेकिंग दौरान मिशन मर्यादा के तहत एक व्यक्ति को 50 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दूसरा वीरभद्र तिराहे के पास से एक व्यक्ति को 73 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का 8 पीएम के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए है।
पूछताछ में अभियुक्तों का नाम व पता राजेंद्र भंडारी पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह भंडारी निवासी काले की ढाल ऋषिकेश, बृजेश कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी 20 बीघा, गली नंबर 11, आईडीपीएल, ऋषिकेश के रूप में हुआ है।
दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम में उप नि० शिवराम
चौकी प्रभारी एम्स, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल सचिन राणा, कॉन्स्टेबल विकास कुमार शामिल थे।