ऋषिकेश- गंगा सुरक्षा समिति ने पौधारोपण कर मनाया हरेला पर्व

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गंगा सुरक्षा समिति की ओर से हरेला पर्व पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शनिवार को समिति के अध्यक्ष मधु अस्वाल के नेतृत्व में समिति से जुड़ी महिलाओं ने मुनिकीरेती स्थित आस्था पथ पर विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष मधु असवाल ने बताया कि यदि हमें धरती पर जीवन बचाना है तो हमें पौधारोपण करना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने की नितांत आवश्यकता है। यदि धरती पर वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन की कल्पना करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से समिति लगातार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। वर्तमान समय में समिति के द्वारा लगाए गए पौधे फल देने को तैयार हो चुके हैं। इस अवसर पर सुनीता उनियाल, ममता रावत, विमला रतूड़ी, प्रेमलाल उनियाल, प्रमिला रावत, प्रीति पोखरियाल, सुशीला राणा, अपर्णा पोखरियाल, उर्मिला रतूड़ी, विमला बडोला, विनीता नेगी, साक्षी शर्मा, दीया शर्मा आदि मौजूद थे।